पूर्व MLA लोकेश दीक्षित को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, मेरठ-सहारनपुर मंडल के इंचार्ज बीएसपी नेता सत्यपाल पेपला ने निष्कासन पत्र में लोकेश दीक्षित पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है. पीपला के अनुसार उन्हें बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया है.9 जुलाई को रंगदारी मामले में ही बागपत की कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी थी. जिसके लिए उसे झांसी जेल से 8 जुलाई की रात बागपत जिला जेल में शिफ्ट किया गया था. लेकिन 9 जुलाई को पेशी से पहले ही जेल के भीतर गैंगस्टर सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी.दरअसल, करीब 10 महीने पहले लोकेश दीक्षित ने मुन्ना बजरंगी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले में बड़ौत थाने में सितंबर 2017 में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर लखनऊ से सुल्तान नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी की थी.बागपत के बड़ौत विधानसभा से बीएसपी के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित ने पिछले साल सितंबर में पुलिस से शिकायत की थी कि बदमाशों ने उनसे फोन कर रंगदारी मांगी है.
फोन पर झांसी जेल मे बंद कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी के नाम से बदमाशों ने उनसे रंगदारी की डिमांड की है. इस रंगदारी में उनसे वाराणसी मे लिए गए 12 करोड़ रुपए के टेंडर में हिस्से की मांग की गई है. विधायक के अनुसार बदमाशों ने फोन कर धमकी दी कि झांसी जेल में पहले मुन्ना बजरंगी को मैनेज करो, तब जाकर टेंडर का काम शुरू करना.
» जिला बागपत में मानव तस्करी का राजफाश, सात किशोर बरामद
» जनपद बागपत में सांप्रदायिक बवाल, पथराव व फायरिंग में दो सिपाही समेत 11 घायल
» जिला बागपत में लाखों का जुआ लगा हाईवे पर दौड़ाई घोड़ा बुग्गी, हो गया झगड़ा
» रालोद नेता व पूर्व मंत्री कोकब हमीद का निधन
» जिला अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में बीयर से लदा ट्रक लूटने वाला बदमाश दबोचा
» मेरठ मे ITBP कमांडो की संदिग्ध हालात में मौत, बेटे के कुआं पूजन में आया था गांव
» गोसाईंगंज में 24 घंटे बाद भी नहीं हुई महिला की शिनाख्त, सूटकेस में ठूसा मिला था शव
» पीजीआइ थाना क्षेत्र मे छात्र ने पिटाई की तो टीचरों ने छेड़खानी की दर्ज कराई रिपोर्ट
» अब UP की ट्रेनों में विस्फोट की साजिश, संदिग्धों की तलाश में STF
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ