लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असदपुर में पूर्व प्रधान के पुत्र का गांव के युवक से झगड़ा हो गया। आरोप है कि पुलिस ने घर पर धावा बोलकर पूर्व प्रधान से मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद उनकी पुत्री को पीटकर घर की छत से फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस पूर्व प्रधान के पति को पकड़ लाई और रात भर पिटाई के बाद सुबह उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।
एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में ग्राम असदपुर निवासी पूर्व प्रधान कुसमा देवी पत्नी शिवप्रसाद उर्फ बलवीर त्रिपाठी ने बताया कि उनके पुत्र से गांव के ही एक युवक से मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रात करीब 12 बजे लवेदी थाने के दो सिपाही व गांव का ही एक युवक उनके घर में घुस आए।
कुसमा ने बिना आवाज दिए घर में घुसने को लेकर पूछा तो सिपाही व युवक ने उनसे मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया। मां की चीख पुकार सुनकर घर के ऊपर कमरे में मौजूद पुत्री आरती ने शोर मचाया तो एक सिपाही और युवक घर की छत पर चढ़ गए। दोनों ने आरती से मारपीट की। आरोप है कि सिपाही और गांव के युवक ने उसे छत से फेंक दिया जिससे आरती की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं।मारपीट करने के बाद पुलिस पूर्व प्रधान के पति शिवप्रसाद को थाने ले गई। आरोप है कि युवक के साथ मिलकर पुलिस ने रातभर उसकी पिटाई की। सुबह शांतिभंग के आरोप में उसका चालान कर दिया। इधर पूर्व प्रधान व ग्रामीण रात में ही आरती को महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।लवेदी थानाध्यक्ष अनिल यादव ने सिपाहियों द्वारा पूर्व प्रधान की बेटी को छत से फेंके जाने की घटना से इन्कार कर कहा कि पूर्व प्रधान के पुत्र से एक युवक का झगड़ा हुआ था। इसी मामले में पूर्व प्रधान के पति को हिरासत में लेने के बाद उसका शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है।
» जनपद इटावा में तेज गर्मी से पारा चढ़ा, गर्मी से चार बच्चे बेहोश
» शिवपाल सिंह यादव ने कहा मुख्यमंत्री ईमानदार पर बाकी मंत्री व अफसर भ्रष्टाचार में डूबे
» आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आर्मी लेफ्टीनेंट की कार में जलकर मौत
» फिर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में एक की मौत, एक दर्जन घायल
» अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों को टोल में 25 फीसद की छूट
» जनपद इटावा में पुलिस ने पूर्व महिला प्रधान को पीटकर निर्वस्त्र किया, बेटी को छत से फेंका
» इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया
» जिला आगरा में देर रात सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत, एक दर्जन घायल
» भाजपा राज में अल्पसंख्यक दहशत में: अखिलेश यादव
» मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा राजनीतिक दल पूर्वाग्रह छोड़कर स्वच्छता अभियान में जुड़ें
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ