वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि यह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की बस को भी चुराने से पीछे नहीं हटते। बेखौफ वाहन चोरों ने देवरिया में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गांव से बस को चोरी कर लिया। चोरी की गई बस आज कुशीनगर में मिली।
देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकहा चौराहे से गुरुवार रात चोरी हुई उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की बस शुक्रवार को बिहार से बरामद कर ली गयी।
देवरिया से पकहा आने वाली यह अंतिम बस रहती है।बस के चालक व परिचालक बस को चौराहे पर खड़ी कर रांत में घर चले गए थे। चौराहे पर स्थित एक स्कूल के बाहर लगी सीसीटीवी में बस को ले जाने की वीडियो रिकार्ड हो गई है।वीडियो रिकार्डिंग में चोरो का चेहरा नही दिख रहा है।
निगम की बस चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस के सक्रिय हो गई। बघौचघाट पुलिस पता लगाते हुए बिहार सीमा पर पहुंची।वहां से सुराग मिलने के बाद बघौचघाट पुलिस टीम द्वारा बिहार प्रदेश के गोपालगंज जनपद के थाना कटेया के बलियवाघाट मुसहरी गांव से बस बरामद कर ली गई।
देवरिया में वाहन चोरों ने कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गांव में बड़ी सेंध लगा दी। यहां से यूपी रोडवेज बस को गायब कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई। राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ ही पुलिस अधिकारी जांच में जुटे।
देवरिया से पकहा आने वाली यह अंतिम बस रहती है। बस के चालक व परिचालक बस को चौराहे पर खड़ी कर रात में घर चले गए थे। चौराहे पर स्कूल के बाहर लगी सीसीटीवी में बस को ले जाने की वीडियो रिकार्ड हो गई है। वीडियो रिकार्डिंग में चोरो का चेहरा नही दिख रहा है। बस चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बघौचघाट पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई।
» जनपद कुशीनगर में पत्नी व दो बच्चों की हत्या के बाद फार्मासिस्ट ने की आत्महत्या
» जनपद कुशीनगर में दो बेटियों संग पिता ने फंदे से झूलकर दी जान
» कुशीनगर मे CBI ने FCI के दो अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा
» कुशीनगर मे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान हर मतदाता को मिलना चाहिए 5000 रुपए मासिक पेंशन
» कुशीनगर हादसा मे पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने खुला छोड़ा बच्चों का शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ