समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार को उन्होंने मोर्चा के प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की टीम घोषित की। इसमें नौ लोग शामिल किए गए हैैं। यह सभी मीडिया के मंच पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का पक्ष रखेंगे।
प्रवक्ताओं की टीम में जिन लोगों को शामिल किया गया है, वे पहल से ही उनकी करीबी रहे हैैं। इनके नाम शारदा प्रताप शुक्ला, सैयद शादाब फातिमा, दीपक मिश्र, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशु, मोहम्मद फरहत रईस खान व अरविंद यादव हैैं। इससे पहले शिवपाल ने श्रीकृष्ण वाहिनी के सम्मेलन में मोर्चा का जिला, मंडल व राष्ट्रीय पर विस्तार करने की बात कही थी। वह प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुके हैं।समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह अपने उठाए कदम को वापस नहीं लेंगे। वह कहते आए हैं कि उन्होंने नेताजी का आशीर्वाद लेकर यह कदम उठाया है। समाजवादी पार्टी की आजीवन सेवा की बदले में कोई पद नहीं मांगा। बस सम्मान मांगा था। मैं नहीं चाहता था कि अलग होकर कभी चुनाव लड़ूं। अब तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही जिलेस्तर पर कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी। मंडल स्तर पर प्रभार सौंप दिए जाएंगे।
» अब अपराध नियंत्रण के लिए तेज करे पुलिस गश्ती
» कैशियर हत्याकांड का मामले मे संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ, पीडि़त परिवार को पांच लाख की मदद
» राजधानी मे नौकरी दिलाने के नाम पर सिपाही ने आठ लाख रुपये ठगे
» आखिर कब बना पाऊँगी अपना आशियाना
» जिला अलीगढ़ के हरदुआगंज में कबाड़ी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 10 हजार रुपये लूटे, एक दबोचा
» जिला आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वरना दीपावली पर हो जाता जुर्म का बड़ा धमाका
» वाराणसी मे बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह- आज का दिन देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण
» वाराणसी के जेएचवी मॉल में हत्या के आरोपी रोहित सिंह को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ