मथुरा। थाना वृंदावन के अंतर्गत बस्टैण्ड पर मथुरा जा रहे वृद्ध दंपत्ति ने 10 हजार रु की लूट का आरोप लगा सनसनी फैला दी । लूट की खबर पर पुलिस तत्काल दौड़ी और आधे घंटे के अंदर लूट के आरोपी को थाने ले आई ।
इधर पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मामला लूट का नहीं किराए को लेकर मारपीट का है । तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली । फिलहाल पुलिस ने वृद्ध को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि वृंदावन के किशोर वन निवासी वृद्ध मुरारी दास अपनी पत्नी मंजू पाल शाह के साथ चुंगी चौराहा से मथुरा जा जाने की तैयारी में थे । वृद्ध का आरोप है कि तभी बस स्टैंड के समीप टेंपो चालक ने उन से मारपीट कर 10 हजार रु छीन लिए और फरार हो गया । पीड़ित ने इसकी शिकायत 100 नंबर पर पुलिस को दी । कुछ समय पश्चात मौके पर 100 नंबर पुलिस भी पहुंच गई । और पीड़ित से जानकारी हासिल कर पीड़ित को थाना लेकर पहुंची और तहरीर दी । इधर लूट की खबर से पुलिस के पसीने छूट गए आनन फानन में पुलिस ने आरोपी की तलाश की और आधे घंटे में ही आरोपी को पकड़कर थाने ले आए । जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने मामला लूट का न होकर किराये को लेकर मारपीट का बताया । इधर पुलिस ने मामला मारपीट का निकलने पर कुछ राहत की सांस ली है पुलिस ने पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है वही मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है ।
» राजस्थान के युवक की मथुरा में नृशंस हत्या, शव राधाकुंड में फेंका
» विधायक ने दौरा कर बांटे विधुत कनेक्शन
» नहीं मनाई अम्बेडकर जयंती, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
» बच्चों का दिल जीत रही रोटी कपड़ा बैंक
» मथुरा के कोटा, छरौरा और बाकलपुर, पेयजल किल्लत से रहे जूझ
» अलीगढ़ जनपद से शान्ति भंग में कार्यवाही –25गिरफ्तार।
» अलीगढ़ जिलाधिकारी तहसील कोल सम्पूर्ण समाधान दिवस मेंकल करेंगे जन शिकायतों का निस्तारण
» अलीगढ़ मे मिशन इन्द्रधनुष से सम्बन्धित डीटीएफ बैठक कलैक्ट्रेट में कल
» अलीगढ़ मे बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक 18 अप्रैल को
» केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने ग्राम सिमरौठी में की विकास कार्यो की मॉनीटरिंग l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ