कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम की शनिवार की रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेरकर मोबाइल चोरी में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उसके पास से चोरी की 15 मोबाइल व कारतूस तमंचा भी बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ललित कुमार ¨सह के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की शाम लगभग 7.00 बजे कोतवाल डीके श्रीवास्तव, उप निरीक्षक स¨वद्र राय व स्वाट टीम-2 के प्रभारी बीके ¨सह अपने हमराहियों के साथ असना नहर पुलिया के पास वाहन चे¨कग कर रहे थे। तभी एक बाइक से दो व्यक्ति आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वो पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को बिना नम्बर की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व एक 315 बोर तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की 15 मोबाइल, 7 मोबाइल चार्जर, 5 हेडफोन सेट के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया।इस पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अर्जुन सोनकर पुत्र पूर्णवासी सोनकर निवासी हाटा बाजार, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। पूछताछ में अर्जुन सोनकर ने बताया कि उसने अपने साथी राहुल सोनकर उर्फ कल्लू के साथ विगत 1 व 2 दिसम्बर की रात घोसी बस स्टेशन के सामने स्थित एक मोबाइल की दुकान में दीवार तोड़कर चोरी किया था। उसी चोरी के सामान को बेचने के लिये खैराबाद मुहम्मदाबाद जा रहा था कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत हत्थे चढ़ गया। बदमाश की बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी संदिग्ध बताई जा रही है। पकड़ा गया बदमाश पूर्व में भी हुई कई चोरियों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली इस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया है।
» मऊ जिले मे पानी विवाद में अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, 1 गिरफ्तार
» मऊ जनपद मे पुलिस पर रौब गांठ कर सुविधा लेने वाला फर्जी मजिस्ट्रेट गिरफ्तार
» मऊ मे दो वाहनों से मिला 72 किलो गांजा, दो गिरफ्तार
» मऊ के चिरैयाकोट बाजार में मुठभेड़ में तीन अंतरजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार
» मऊ में सेना के जवान की हत्या व युवती की मौत, आॅनर किलिंग की आशंका
» शामली जनपद के कांधला में मामूली कहासुनी के बाद हुआ खूनी संघर्ष, 16 घायल
» तीन दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति क्वांग, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
» बाराबंकी जिले में एक ऐसी मजार जिस पर पर होली तापने से ठीक हो जाते है असाध्य रोग!
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ