भूमि विवाद को लेकर हलधरपुर थाना क्षेत्र के दतौडा ग्राम पंचायत के बाछपुर पुरवा में दो पक्षों के बीच शुक्रवार की सुबह नौ बजे चली गोली। इसमें 20 वर्षीय युवक संदीप पुत्र लल्लन के पीठ में गोली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच यहां से निकलते समय ही घायल की मौत हो गई। वहीं घायलों में प्रताप यादव, धर्मावती, इंद्रासनी, गीता, रामेश्वर, धनंजय सहित आठ लोग हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर भी मौके पर पहुंच ले रहे स्थिति का जाएजा लिया। घटना का कारण लल्लन व पट्टीदार रामेश्वर यादव के बीच पूराने जमीन विवाद है। आज सुबह ही उसी मसले को लेकर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। गाली-गलौज से शुरू मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसी बीच किसी ने कट्टे से फायर कर दिया और गोली संदीप की पीठ में जा लगी।
» मऊ में व्यवस्था से तंग आकर युवक ने पुलिस के सामने ही खा लिया कीटनाशक
» मऊ जिले में इंटरसिटी एक्सप्रेस से बाइक टकराने के बाद इमरजेंसी ब्रेक से पहियों से निकली चिंगारी
» केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा पूर्वांचल में बनेगा देश का अत्याधुनिक रेल नेटवर्क
» जनपद मऊ के मदरसा छात्रावास में सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
» जिला मऊ मे मासूम को बचाने में पिता भी ट्रेन से गिरकर घायल
» जिला मऊ के हलधरपुर में जमीन के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत आठ घायल
» राजधानी लखनऊ मे साइबर जालसाजों ने कई लोगों के खातों से लाखों उड़ाए
» कानपुर मे दिल्ली के 'डेरा गिरोह' के सरगना समेत 11 शातिर टप्पेबाज हत्थे चढ़े
» जिला महोबा में पांच वर्ष के बच्चे को एक दिन का विधायक बनाया, बच्चे ने सुनी शिकायतें
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ