आगरा, । थाना सैंया क्षेत्र के ग्राम नगला छारी में देर रात एक परिवार में विवाद इतना बढ़ा कि परिवार के ही एक बेटे की हत्या अपनों ने ही कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद शव का दाह संस्कार भी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को चिता से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि जमीन बेचने पर मिले पैसों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप पिता, मां, तीन भाईयों व बहन पर है। मृतक के ससुर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव चिता से बाहर निकाला। पुलिस को देख सभी हत्यारोपी मौके से भाग गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने छः आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।दरअसल ग्राम नगला छारी निवासी मवासीलाल के तीन पुत्र नेपाल सिंह 27 वर्ष, सोनू व रिंकू एक पुत्री यशोदा हैं। नेपाल सिंह की शादी 11 वर्ष पूर्व लाल सिंह निवासी ग्राम कुरावा, थाना बरहन की पुत्री रूबी से हुई थी। नेपाल सिंह के कोई संतान नहीं थी और वो पिता व भाइयों से अलग रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। कुछ दिन पूर्व मवासीलाल ने छः लाख रूपये में जमीन बेची थी। नेपाल सिंह ने पिता मवासीलाल से जमीन बिक्री के पैसों में हिस्सा मांगा था। गुरुवार की शाम को नेपाल सिंह के पैसे मांगने को लेकर भाइयों में मारपीट हो गयी। पिता पिता और बहन ने सोनू व रिंकू का पक्ष लिया। आरोप है कि रात्रि में सभी घरवालों ने मिलकर नेपाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद रात्रि में ही शव का दाह संस्कार कर दिया। जानकारी मिलने पर नेपाल के ससुर लाल सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। एसओ योगेन्द्र पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख परिजन जलमी चिता छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मृतक का अधजला शव चिता से बाहर निकाला। घटना की सूचना पर सीओ खेरागढ़ महेश कुमार व एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मृतक के ससुर लालसिंह की तहरीर पर मृतक के पिता मवासीलाल, मां मीरा देवी, भाई सोनू, रिंकू, ममता पत्नी रिंकू व बहन यशाेदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।लाल सिंह ने बताया कि रात्रि 12 बजे सोनू का फोन आया था कि नेपाल की मौत हो गयी है। हम शव का दाह संस्कार करने जा रहे हैं। मृतक की पत्नी रूबी भी मायके में थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो लगभग दो दर्जन ग्रामीण मौजूद थे। पुलिस को देख ग्रामीणों मे हड़कम्प मच गया। नेपाल सिंह के परिजन भी घर का ताला लगाकर फरार हो गये।
» युवक ने किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल , गिरफ्तार
» हास्टल में मिला था छात्र का शव
» पुलिस ने किया चोर गैंग का पर्दाफाश
» बीयर के गोदाम के ताले तोड़, लाखों रुपये की चोरी
» आगरा से मध्य प्रदेश के लिए गया प्रापर्टी डीलर लापता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ