आगरा, । कोतवाली के रावतपाड़ा की तिवारी गली में एनएन कोरियर कंपनी कार्यालय में 40 लाख की डकैती पूर्व कर्मचारी की रेकी पर डाली गई थी। पुलिस ने मामले में चार मुख्य आरोपितों समेत छह को गिरफ्तार किया है। दो आरोपितों पर डकैती की रकम छिपाने का आरोप है। घटना में शामिल तीन और आरोपित अभी वांछित है।तिवारी गली में 22 जुलाई को चार बदमाशों ने कोरियर कंपनी पर धावा बोल दिया था। वहां मौजूद एक ग्राहक और चार कर्मचारियों ाके बंधक बना तमंचे के बल पर 40 लाख रुपये लूट ले गए थे। वारदात में सात बदमाश शामिल थे। तीन बदमाश बाहर खड़े हुए थे। सीसीटीवी फुटेज की छानबीन से पुलिस को सुराग मिला कि बदमाश स्कार्पियो और बाइक पर आए थे।पुलिस ने मंगलवार के बदमाशों के पांच स्वजन को जेल भेजा था। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने उनसे चार लाख रुपये बरामद किए थे। पुलिस ने डकैती में दीपक, देवा, पवन औेर सागर निवासी खंदौली, हरिओम, रानू, संदीप निवासी फतेहपुर सीकरी को वांछित किया था।एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर छह आरोपित गिरफ्तार किए हैं। इसमें चार मुख्य आरोपित हैं, जो कार्यालय में घुसे थे। उनसे आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अब तक 12 लाख रुपयेे बरामद कर चुकी है। डकैती में तीन आरोपित अभी वांछित हैं। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि घने बाजार में डकैती कोरियर कंपनी के पूर्व कर्मचारी आकाश की रेकी पर डाली गई थी।आकाश को कंपनी ने उसे डेढ़ वर्ष पूर्व नौकरी से निकाल दिया था। आकाश को कंपनी में आने वाली रकम आदि की पूरी जानकारी थी। उसी ने बदमाशों को कंपनी के कार्यालय के अंदर की पूरी जानकारी दी थी। पुलिस ने पवन, दीपक, सागर और देवा को गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर सीकरी वाले तीनों बदमाश अभी फरार हैं। पुलिस बदमाशों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि मौके पर कितनी रकम मिली थी। बदमाशों के हिस्से में कितनी रकम आई थी। डकैती की साजिश कितने दिन पहले रची थी।
» युवक ने किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल , गिरफ्तार
» हास्टल में मिला था छात्र का शव
» पुलिस ने किया चोर गैंग का पर्दाफाश
» बीयर के गोदाम के ताले तोड़, लाखों रुपये की चोरी
» आगरा से मध्य प्रदेश के लिए गया प्रापर्टी डीलर लापता
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ