यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

हास्टल में मिला था छात्र का शव


🗒 शुक्रवार, अगस्त 26 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
हास्टल में मिला था छात्र का शव

आगरा, । आगरा में यूनीवर्सिटी माडल स्कूल के 12वीं के छात्र की मौत के मामले में पुलिस पांच माह बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। मेडिको लीगल विशेषज्ञों ने भी इसे खुदकुशी का मामला माना है। अब पुलिस को क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट करने वाले फोरेंसिक वैज्ञानिकों की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।गांधी नगर निवासी बृह्मदत्त मिठास के बेटे ऋषभ मिठास का शव 23 मार्च 2022 को यूनिवर्सिटी माडल स्कूल के पीछे समाज कल्याण विभाग के हास्टल में पड़ा मिला था।छात्र का बैग हास्टल की तीसरी मंजिल पर पड़ा मिला था। स्वजन ने इस मामले में न्यू आगरा थाने में हत्या का मुकदमा लिखाया था।पुलिस ने प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुदकुशी का मामला बताया था। मगर, स्वजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चार मई को विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक वैज्ञानिकों ने क्राइम सीन को दोहराया। ऋषभ की लंबाई और वजन के बराबर का पुतला बनाया गया था। उसे दो बार तीसरी मंजिल से गिराया गया।एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और क्राइम सीन की जानकारी मेडिको लीगल एक्सपर्ट को भी भेजी गई थी। उनसे राय ली गई थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में मामले को खुदकुशी का बताया है। अभी अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।इंटरनेट कालिंग का भी रिकार्ड निकलवाया जा रहा है। फोरेंसिक वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच पाएगी।