आगरा, । मेवात के गैंग ने ताज सुरक्षा में तैनात पीएसी के दल नायक काे शिकार बना लिया। परिचित बनकर उनको फोन किया। इसके बाद रुपये देने के बहाने खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए। रेंज साइबर थाने में शिकायत मिलने पर पुलिस ने गैंग ट्रैस कर लिया। रकम खाते में होल्ड कराके बैंक के माध्यम से वापस करा दी।ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के दल नायक के पास अप्रैल में एक अंजान नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को रिश्तेदार बताया। उसने कहा कि वह बाहर है। रुपये घर पहुंचाने हैं। इसलिए उनके खाते में आनलाइन ट्रांसफर करेगा। पीएसी कर्मी ने बताया कि वह फोन पे नहीं चलाते। बेटा इस्तेमाल करता है। उन्होंने बेटे का मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद शातिर ने उनके बेटे से बात की। उसके मोबाइल पर रिक्वेस्ट मनी का मैसेज भेज दिया। उस पर क्लिक करते ही खाते में रकम जमा होने के बजाय एक लाख रुपये कट गए। बैंक का मैसेज आने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद तुरंत मामले की शिकायत रेंज साइबर थाने में कर दी। रेंज साइबर थाने की टीम ने रकम शातिरों के खाते में होल्ड करा दी। इसके बाद बैंक से पत्राचार कर रकम वापस करा दी। बैंक खाते के माध्यम से पुलिस ने शातिरों को भी ट्रेस कर लिया। वे मेवात के पुन्हाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी, लेकिन अभी वे घरों से फरार हैं।
» वृद्ध के हाथ में कागज की गड्डी थमाकर 50 हजार रुपये ले गए टप्पेबाज
» आगरा के हास्पीटल से लापता हुआ कासगंज का मरीज
» आगरा के बल्केश्वर में बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट
» आगरा में हादसा, पाइप लाइन बिछाने में मिट्टी की ढाय गिरी, मजदूर दबा
» आगरा के निबोहरा में मेड़ के विवाद में दो पक्षों में चली लाठियां और कुल्हाड़ी, 12 घायल
» कानपुर में युवक की जलाकर हत्या के बाद फेंका शव, खड़ी मिली प्रतापगढ़ के नंबर की बाइक
» इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आरोपित एसपी की एक और अग्रिम जमानत याचिका को किया नामंजूर
» वृद्ध के हाथ में कागज की गड्डी थमाकर 50 हजार रुपये ले गए टप्पेबाज
» मेवात के गैंग ने पीएसी के दल नायक के खाते से निकाले थे एक लाख, पुलिस ने वापस कराए
» मेरठ में तमंचे के बल पर बदमाशों ने बाइक लूटी, विरोध पर तमंचे के बट से पीटा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ