आगरा, बैंक से रुपये निकालकर ले जा रहे वृद्ध को टप्पेबाजों ने निशाना बना लिया। रुपये दोगुने करने का लालच देकर उनके हाथ में कागज की गड्डी थमा दी। झांसे में देकर उनसे 50 हजार रुपये लेकर शातिर फरार हो गए।शमसाबाद रोड पर स्थित महादेव नगर निवासी 70 वर्षीय सत्यप्रकाश का फतेहाबाद रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है। गुरुवार दोपहर वे बैंक से रुपये निकालकर पैदल घर जा रहे थे। तभी दो युवकों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। सत्यप्रकाश को अपनी बातों में फंसाकर दोगुने रुपये करने का लालच दिया। सत्यप्रकाश उनके जाल में फंस गए। शातिर युवकों ने सत्यप्रकाश से 50 हजार रुपये लेकर उन्हें कागज की दो गड्डी हाथ में दे दीं। इसके बाद आंख बंद करके थोड़ी दूर तक चलने काे कहा। सत्यप्रकाश ने जैसे ही आंखें बंद कीं, दोनों युवक वहां से उनके पचास हजार रुपये लेकर भाग गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने आंखें खोलीं तो युवक गायब थे। युवकों के वहां से भागने के बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चल सका। वे इससे सदमे में आ गए। हालत बिगड़ने पर राहगीरों ने उन्हें घर पहुंचाया। स्वजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखकर शातिरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
» मेवात के गैंग ने पीएसी के दल नायक के खाते से निकाले थे एक लाख, पुलिस ने वापस कराए
» आगरा के हास्पीटल से लापता हुआ कासगंज का मरीज
» आगरा के बल्केश्वर में बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट
» आगरा में हादसा, पाइप लाइन बिछाने में मिट्टी की ढाय गिरी, मजदूर दबा
» आगरा के निबोहरा में मेड़ के विवाद में दो पक्षों में चली लाठियां और कुल्हाड़ी, 12 घायल
» कानपुर में युवक की जलाकर हत्या के बाद फेंका शव, खड़ी मिली प्रतापगढ़ के नंबर की बाइक
» इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आरोपित एसपी की एक और अग्रिम जमानत याचिका को किया नामंजूर
» वृद्ध के हाथ में कागज की गड्डी थमाकर 50 हजार रुपये ले गए टप्पेबाज
» मेवात के गैंग ने पीएसी के दल नायक के खाते से निकाले थे एक लाख, पुलिस ने वापस कराए
» मेरठ में तमंचे के बल पर बदमाशों ने बाइक लूटी, विरोध पर तमंचे के बट से पीटा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ