यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

बाइक सवार को डंपर ने मारी टक्‍कर, मौत


🗒 शुक्रवार, मई 06 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
बाइक सवार को डंपर ने मारी टक्‍कर, मौत

अलीगढ़, । खैर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में शुक्रवार को अलीगढ टप्पल रोड पर बस स्‍टैंड के पास टप्पल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला 55 वर्षीय कांती देवी पत्नी बनवारी लाल शर्मा निवासी भोगपुर डंपर के टायर के नीचे आने से गंभीर घायल हो गई। अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में उनकी मौत हो गयी, जबकि देवर को हल्की फुल्की चोट आईं। घटना देख राहगीर इकट्ठा हो गए। बता दें कि कांती देवी अपने देवर तेजपाल पुत्र भगवती प्रसाद के साथ कस्बा में शुक्रवार की शाम तीन बजे दवा लेने आईं थी। घटना देख स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को डंपर सहित हिरासत में ले लिया। घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत देख डाक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया। कांती देवी ने मेडिकल ले जाते समय लोधा के निकट रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर पर स्वजनों में हाहाकार मच गया। मृतका कांती देवी के पति दिल्ली के निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। मृतका ने पति सहित चार बेटा एक बेटी को रोते बिलखते छोडा है। स्वजन बिना पीएम कराये शव को गांव ले गये।