अलीगढ़, अलीगढ़ में खैर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ कार सवार बदमाशोंं ने एक मिठाई विक्रेता से सोमवार की रात नौ बजे तमंचे के बल पर दस हजार रुपये व मोबाइल छीन कर भाग गए। कस्बा स्थित पथवारी मंदिर के पास सोमना रोड पर मिठाई विक्रेता की दुकान है। इंस्पेक्टर ने बताया मिठाई विक्रेता सोनू की तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।रोजाना की तरह दुकानदार दुकान बंद कर अपने गांव कीरतपुर जा रहा था की साईं स्कूल के पास मऊ नगला स्थित कार सवार बदमाशों ने पहले आवाज लगाई। पीडित ने समझा कोई परिचित है उसने बाइक रोक दी। पीडित व्यापारी सोनू बघेल पुत्र हरवंश सिंह निवासी गांव कीरतपुर का आरोप है कि बाइक रुकते ही चार बदमाश कार में से उतरे और कनपटी पर तमंचा लगाकर मोबाइल और जेब में रखे दस हजार रुपये छीन लिए विरोध करने पर मारपीट की और बाइक को लात मारकर खेत में गिरा दिया। पीछे दूसरी बाइक पर हलवाई व उसका नौकर आ रहे थे। घटना देख उन्होने शोर मचा दिया। बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग गए। पीडित सोनू ने बताया कि कार में छ: लोग बैठे थे कार से केवल चार व्यक्ति उतरे थे जिन्होने हमारे ऊपर तमंचे लगा दिए थे। दो व्यक्ति कार के अंदर ही बैठे रहे।घटना के बाद रास्ते से जा रहे एक राहगीर के फोन से उसने यूपी डायल 112 पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पीआरबी व बरका चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। मंगलवार को स्वजनों के साथ पीडित सोनू ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध घटना की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया पीडित मिठाई विक्रेता सोनू की तहरीर मिली है कार सवार से बाइक सवार का साइड को लेकर झगड़ा। व मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ