अलीगढ़, । अलीगढ़ में खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव लोहागढ निवासी 22 वर्षीय साहिद पुत्र निजाम अपनी पत्नी को लेने कस्बा के जंगलगढ़ी स्थित अपनी ससुराल मंगलवार की शाम को गया था। जहां पर युवक की पत्नी ने कुछ दिन और मायके में रहने की बात कहने पर कहासुनी हो गई। युवक के ससुर ने युवक के पिता को फोन कर दिया कि बेटी कुछ दिन और रहने की कह रही है। साहिद जिद कर रहे हैं। पिता ने गुस्से में कह दिया नहीं मान रहा तो भगा दो। देर रात को शाहिद घर आया और वहां खडे कंटेनर से रस्सी निकालकर बगल के प्लाट में एक टीन शेड में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मृतक साहिद कंटेनर ड्राइवर था। आलू का व्यापार भी करता था। बता दें कि युवक की 18 मार्च को दो माह पहले शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी के न आने पर युवक गुस्से में था बारबार फोन पर बात करता था फोन पर भी कुछ कहासुनी हुई। बुद्धवार को स्वजनों ने युवक को तलाश करना शुरू किया फोन बंद जा रहा था। सभी जगह तलाश करने के बाद युवक का पता नहीं चल पाया। लोहागढ स्थित राधिका ढाबा के पीछे पूर्व चेयरमैन का इंटरलाकिंग प्लांट है काफी समय से बंद पडा है शाम को कुछ लोगों की निगाह प्लाट में बने टीन शेड में गई वहां लोग इकट्ठा हो गए और स्वजनों को सूचना दी घटना देख स्वजनों के होश उड गए। घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मृतक साहिद कंटेनर ड्राइवर था। आलू का व्यापार भी करता था। चार भाई एक बहन में सबसे छोटा था माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
» पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव
» अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
» चाचा पर पांच साल की भतीजी से दुष्कर्म का आरोप
» चालक को बेहोश कर लूटा ई रिक्शा
» महिला से बाइकर्स ने पर्स छीना
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ