अलीगढ़, : शहर में बाइक सवार लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। सोमवार को दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कालेज डायरेक्टर की चेन लूट ली। वे अपनी चाची के साथ प्रशांत आई केयर में आए थे। कार में सामान रखते वक्त बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में लगी है।अनूपशहर रोड स्थित शिवशक्ति पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर व शिवशक्ति अस्पताल के संचालक रविकांत शर्मा सोमवार दोपहर को चाची प्रमिला की आंखों की जांच कराने के लिए कार से विद्यानगर स्थित प्रशांत आई केयर सेंटर आए थे।दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रविकांत कार से पिछला दरवाजा खोलकर कुछ सामान रख रहे थे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए। चालक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक ने टोपी पहनी थी। उन्होंने बाइक को थोड़ा आगे खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपित रविकांत के पास आए। हेलमेट पहने युवक ने चेन झपट ली।रविकांत ने विरोध करने की कोशिश की तो दूसरे युवक ने पिस्टल दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों आरोपित बाइक लेकर फरार हो गए।घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। रविकांत के मुताबिक, चेन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ