अलीगढ़, : शहर में बेखौफ लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। मंगलवार को एएमयू परिसर में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ई-रिक्शा सवार महिला को निशाना बना लिया। हथियार दिखाकर आरोपितों ने महिला से पहने हुए जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।सिविल लाइन क्षेत्र के फिरदौस नगर निवासी सोबिया खान मंगलवार को जकरिया स्थित फिरोज हास्पिटल में गईं थीं। वहां से घर लौटने के लिए वह ई-रिक्शा में सवार हुईं। रास्ते में एएमयू परिसर के मिंटो चौराहा पर बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और ई-रिक्शा को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद एक ने हथियार दिखाते हुए सोबिया के जेवरात उतरवाए। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए मारने की धमकी भी दी। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में मंगलवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने टिर्री सवार एक महिला से चेन लूट ली। अकराबाद के कौड़ियागंज निवासी आरती गुप्ता केला नगर स्थित अस्पताल में आई थीं। यहां से स्वर्ण जयंती नगर स्थित बुआ के घर जा रही थीं। रास्ते में गोविला गैस एजेंसी वाली गली के पास पीछे से बाइक सवारों ने चेन झपट ली।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ