अलीगढ़, । अतरौली नगर के नया बाजार से दिन दहाड़े अज्ञात ठग एक बालिका से सोने के कुंडल उतार कर ले गया। खुद को बालिका का चाचा बताया और बालिका को भरोसे में लेकर उसके कुंडल उतरवाते हुए फरार हो गया। भीड़ भाड़ वाले बाजारों से होकर गए ठग की तस्वीर मय बालिका के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। बालिका के नाना की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है।नगर के मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी गुलाम रसूल अंसारी की पुत्री इन दिनों घर पर ही है। उनकी आठ साल की धेबती आयशा नया बाजार स्थित अपने मामा की दुकान पर दोपहर के समय गई थी। दुकान पर कुछ देर रूकने के बाद बालिका घर अकेली जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में अज्ञात व्यक्ति आया और बोला कि मैं बेटा तुम्हारा चाचा हूं। तुम्हारी मां तुम को नए कुडल सोने के बनवा रही है। पुराने कुंडलों को मंगा रही है, इसलिए इनको उतार कर कागज की पुड़िया में रख लो। बालिका बातों में आ गई। ठग ने बालिका के कानों से कुंडल उतार लिए और मौका देखकर फरार हो गया। आयशा ने जब ठग को गायब देखा तो वह अपने घर पहुंच गई और अपनी मां को आप बीती बताई। पूर्व सभासद रहे मोहम्मद गुलाम रसूल अंसारी ने बताया कि ठग बाजार में होकर धेबती के साथ जाता देखा गया है। जिसकी कई सीसीटीवी कैमरों में फुटेज आई हैं। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई है।कस्बा पुलिस चौकी पर तहरीर लेकर गए गुलाम रसूल अंसारी ने अपनी धेबती के साथ हुई ठगी की घटना के चलते चौकी पर मौजूद एसआइ को घटना के बारे में बताया तो एसआइ ने पीड़ित से कहा कि सीसी टीवी कैमरे में आए व्यक्ति को पहचान कर पकड़वाओ तो चले। यह बात सुन पूर्व सभासद मायूस होकर अपने घर लौट गए।
» पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव
» अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
» चाचा पर पांच साल की भतीजी से दुष्कर्म का आरोप
» चालक को बेहोश कर लूटा ई रिक्शा
» महिला से बाइकर्स ने पर्स छीना
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ