अलीगढ़, । शहर में सक्रिय बाइकर्स गिरोह ने फिर से पुलिस को चुनौती दे डाली। गिरोह ने शनिवार को दिनदहाड़े क्वार्सी व सिविल लाइन क्षेत्र में महिलाओं के साथ लूटपाट की। पुलिस आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है।पहली लूट सिविल लाइन क्षेत्र के मैंडू कंपाउंड इलाके में हुई। यहां प्रेरणा सिंह अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। घर के पास ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले टक्कर मारकर स्कूटी गिराई। फिर प्रेरणा की कनपटी पर पिस्टल लगाकर चेन लूट ली। इसके बाद जनकपुरी इलाके में ज्ञानसरोवर निवासी राधा की कमर पर पिस्टल लगाकर आर्टिफिशियल चूड़ी और झुमके उतरवा लिए। राधा अपार्टमेंट में काम करने आ रही थी। ई रिक्शा से उतरने के दौरान घटना हुई। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।शहर में ताबड़तोड़ लूट करने वाले बाइकर्स गिरोह की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। इस गिरोह ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में महिला से हथियार दिखाकर पहने हुए जेवरात लूट लिए। इसके दो घंटे बाद क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में टिर्री सवार महिला को निशाना बनाकर चेन लूट ली। पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह शामिल था।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ