अलीगढ़, । अलीगढ़ में टप्पल रोड पर करसुआ मोड़ पर बाइक सवार दंपत्ति को टाटा पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौत हो गयी जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मैक्स चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार Khair Kotwali क्षेत्र के गांव बामौती निवासी 38 वर्षीय मनोज देवी अपने पति दिनेश चंद्र के साथ रविवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर गांव से रिश्तेदारी में अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही अलीगढ टप्पल रोड पर करसुआ मोड़ पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार टाटा पिकअप मैक्स ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। जिसमें पत्नी उछल कर सड़क पर जा गिरी, जिस पर मैक्स का पहिया पैर पर होता हुआ निकल गया। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई और पति भी घायल हुआ।हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पति का उपचार कर छुट्टी कर दी। पत्नी की मौत की खबर से पति के होश उड गए। महिला की मौत की की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति द्वारा महिला की मौत की सूचना स्वजनों को दी गयी। स्वजनों में महिला की मौत से हाहाकार मच गया।ग्राम प्रधान बामौती नरेंद्र कुमार ने बताया कि मनोज देवी गांव में आशा के पद पर तैनात थीं। पति दिनेश गांव में मजदूरी करते है। महिला ने दो बेटा एक बेटी को रोते बिलखते छोडा है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोधा पुलिस ने मैक्स चालक को हिरासत में लिया है।
» पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव
» अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
» चाचा पर पांच साल की भतीजी से दुष्कर्म का आरोप
» चालक को बेहोश कर लूटा ई रिक्शा
» महिला से बाइकर्स ने पर्स छीना
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ