अलीगढ़, : अलीगढ़ में कैनरा बैंक की खैर शाखा से एक किशोर केबिन में घुसकर दराज खोलकर लाखों रुपये चोरी कर फरार हो गया और किसी बैंक कर्मचारियों को पता तक नहीं चला। लंच खत्म होने के बाद जब कैशियर कैबिन में पहुंचा तो दराज से कैश गायब देख उसके होश उड़ गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।अलीगढ़ में टप्पल मार्ग स्थित कैनरा बैंक की खैर शाखा के मुख्य गेट की चैनल खुला होने पर एक पंद्रह वर्षीय किशोर बैंक के अंदर घुस आया। दोपहर दो बजे के करीब बैंक स्टाफ मैनेजर सहित खाना खा रहे थे। मौका देख शातिर किशोर चोर केबिन में घुसकर दराज खोलकर रखे कैश में से रुपये चोरी कर ले गया और बैंक कर्मचारियों को खबर तक न लगी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।कैशियर अपनी कैबिन में ढाई बजे लंच खत्म होने के बाद पहुंचा दराज से कैश गायब देख उसके होश उड गए। कैशियर ने इसकी सूचना मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर मोहम्मद तारिक ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए सवा दो बजे के लगभग मास्क लगाए एक शातिर युवक बैंक में घुसता दिखाई दे रहा है। केबिन में जाकर एक पोलिथिन मे रुपयों की गड्डी रखता भी दिखाई दे रहा है। इसके बाद चुपचाप बैंक से निकल गया।चोरी की घटना की सूचना बैंक मैनेजर ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सीओ राकेश सिसौंदिया, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चौधरी, कस्बा चौकी इंचार्ज अजेंद्र सिरोहा पुलिस फोर्स के साथ बैंक पर पहुंचे चोरी की घटना का मौका मुआयना किया आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। देर शाम तक पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों को चैक करती रही। बैंक मैनेजर ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि कैनरा बैंक में रुपये चोरी की सूचना मिली है पीडित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बैंक स्टाफ की लापरवाही लंच टाइम में गेट खुला छोड़ दिया। एक नाबालिक किशोर रुपये चोरी कर ले गया। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। जल्द ही शातिर किशोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
» पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव
» अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
» चाचा पर पांच साल की भतीजी से दुष्कर्म का आरोप
» चालक को बेहोश कर लूटा ई रिक्शा
» महिला से बाइकर्स ने पर्स छीना
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ