यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

करंट की चपेट में आने से कारीगर की मौत


🗒 गुरुवार, अगस्त 04 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
करंट की चपेट में आने से कारीगर की मौत

अलीगढ़,  । अतरौली रोड स्थित वेल्‍डिंग की दुकान पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक हो गई। जिसके चलते स्वजन में हाहाकार मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बा छर्रा के अतरौली रोड पर हुसैन 25 पुत्र जाकिर खां की के नाम से लोहे की की दुकान है। वहीं दुकान के पीछे ही उसका घर बना हुआ है। गुरुवार को वह अपनी दुकान पर बिजली कटर मशीन से लोहे की राड काट रहा था, तभी अचानक मशीन में करंट आ गया और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। चीख पुकार सुनकर दुकान पर मौजूद स्वजन व अन्य लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे और किसी तरह उसे करंट की चपेट से अलग किया।आनन-फानन में स्वजन उपचार हेतु उसे नजदीक में ही स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के चलते युवक की मौत से घर में मातम पसर गया। वहीं स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मरने वाला युवक हुसैन सात भाई और पांच बहनों में छठवें नंबर का था। अपनी दुकान पर वह लोहे के चौखट व जंगला आदि सामान बनाने का काम करता था।