अलीगढ़, । हरदुआगंज में कपड़े खरीदने पहुंचे दो युवक गल्ले से नगदी व कपड़े लेकर फरार हो गए। मामले में दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। निवासी असद हरदुआगंज में बुढासी रोड परचलाता है। असद ने बताया कि बुधवार दोपहर के वक्त दो युवक शर्ट खरीदने दुकान पर आए, जो काफी देर तक शर्ट पसंद करते रहे। इस दौरान वह दुकान अंदर कपड़े लेने गया, तभी वह युवक गल्ले में रखी दस हजार व दो शर्ट लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौका मुआयना चोरों की तलाश में जुटी है।कस्बा में 31 जुलाई को दुकानदारों से उगाही को आए फुटवियर व्यापारी से बाइक सवार बदमाश एक लाख 12 हजार रुपए लूट ले गए थे, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द लुटेरों तक पहुंचने का दावा कर रही पुलिस वारदात को दस दिन बीतने के बाद भी खाली हाथ है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ