· थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त मुकीम उर्फ छोटा पुत्र इरशाद निवासी ख्वाजा चौक थाना देहलीगेट, अलीगढ़ को नाजायज 170 ग्राम
नशीला पाउडर डाइजापाम सहित तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पर अपराध संख्या 36/18 धारा 21/22
एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
· थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त सोहेब पुत्र इकबाल निवासी तुर्कमान गेट थाना कोतवाली, अलीगढ़ को नाजायज 180 ग्राम नशीला
पाउडर डाइजापाम सहित तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पर अपराध संख्या 37/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
· थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा अपराध संख्या 128/18 धारा 323/504/147/148/308 भादवि में वांछित अभियुक्त 1-गौरव माहौर
2-हरीओम 3-प्रवीन पुत्रगण राजपाल सिहं निवासी इन्द्रानगर थाना देहलीगेट, अलीगढ़ व 4-अशोक कुमार पुत्र श्रीराम निवासी टिमरली थाना
मुरसान, हाथरस को इन्द्रानगर से गिरफ्तार किया गया ।
· थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा अपराध संख्या 129/18 धारा 147/148/323 भादवि में वांछित अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र ओमकार निवासी
इन्द्रानगर गली नं0 9 थाना देहलीगेट, अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
· थाना गांधीपार्क पुलिस द्वारा अपराध संख्या 46/18 धारा 363/366/376 भादवि में वांछित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी
कासिमपुर थाना पालीमुकीमपुर, अलीगढ़ को बौनेर तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।
· थाना क्वार्सी पुलिस द्वारा अपराध संख्या 1165/16 धारा 436/506/427 भादवि में वांछित अभियुक्त दीन मौहम्मद पुत्र फकरूद्दीन
निवासी अलीनगर पीतल फैक्ट्री के पास थाना क्वार्सी, अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
· थाना गंगीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त अवधेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी भरसौली थाना ढोलना, कासगंज को दूसरे के स्थान पर परीक्षा
देते समय आदर्श जनकल्याण इण्टर कालेज गंगीरी से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पर अपराध
संख्या 41/18 धारा 419 भादवि व 3/6/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
· थाना गंगीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त 1-अफजाल पुत्र मशकूल अली निवासी बैर थाना ककोड़, बुलन्दशहर व 2-उमेश कुमार
पुत्र कुवंरपाल निवासी सतपुरा माफी थाना ढोलना, कासगंज को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते समय श्री सुरेन्द्र सिहं इण्टर कालेज
नौगमा से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पर अपराध संख्या 42/18 धारा 419 भादवि व 3/6/9 उ0प्र0
सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
· थाना इगलास पुलिस द्वारा अभियुक्त कमल पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम ब्यौरा थाना इगलास, अलीगढ़ को नाजायज 40 पउआ अंग्रेजी
शराब हरियाणा मार्का सहित मोहरैनी गांव बम्बा पुलिया से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पर अपराध संख्या 143/18 धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया ।
· जनपद से शान्ति भंग में कार्यवाही –24
· जनपद से N.B.W में गिरफ्तारी –01
· एम.वी.एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही- शमन शुल्क-30600/-रूपये/ चालान-46/ सीज-01
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
» अलीगढ़ में सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे
» फैजाबाद में मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ