जिला अलीगढ़-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आई महिला अचानक बेहोश होकर गिर गई होश आने पर महिला से जब पूंछा गया तो महिला ने आप बीती बताई उसने अपना नाम मानवी बताया उसने बताया 12 मार्च 2019 को थाना जवां इलाके के गांव पिलोना निवासी सतेंद्र पुत्र नरेंद्र से शादी हुई थी मानवी ने बताया शादी में चार लाख कैश भी दिया था जिससे ससुरालीजन खुश नहीं थे पति आये दिन मारपीट करता था व सिगरेट से गुप्तांग जलाता था महिला ने बताया इसकी शिकायत लेकर जब शुक्रवार को थाने गयी तो थाने में मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया जब महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची तो पता चला कि एसएसपी आकाश कुलहरि छुट्टी पर गए हैं और महिला एसएसपी कार्यालय के बाहर बैठ गयी दोपहर लगभग 3 बजे थाना अध्यक्ष जवाँ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थाना अध्यक्ष को देख महिला ने अपना आपा खो दिया और एसओ को खरी खोटी सुनाई यह देख थाना अध्यक्ष को उल्टे पैर कप्तान ऑफिस से भागे ।
» जिला अलीगढ़ में घायल को लेकर पहुंचे परिजनों को अस्पताल में लाठी व बेल्टों से पीटा
» परोपकार की भावना से विशाल वार्ष्णेय ने लिया देहदान का संकल्प
» युवाओं के खेल जगत में सुनहरे भविष्य के लिये स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना हो - सौरभ चौधरी
» गायों पर लगातार हो रही धारदार हथियार से हमला
» सर सय्यद को दिया जाए भारत रत्न। रुबीना खानम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ