मथुरा के सुरीर में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की रात खराब होने से खड़ी स्कूली बच्चों की बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार दो शिक्षक समेत सात बच्चे घायल हो गए। जिनमें एक बालिका सीट में फंस गई, जिसे कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर अभिभावक चिंतित हो गए और अपने बच्चों की कुशलक्षेम जानने के लिए दौड़ पड़े।गुरु गोरखनाथ पब्लिक स्कूल जट्टारी जनपद अलीगढ़ के छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप सोमवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए स्कूल बस में आगरा गया था। बस में कुल 46 बच्चे एवं पांच शिक्षक-शिक्षकाएं सवार थे। आगरा में भ्रमण के बाद रात को वापिस लौट रहे थे।थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 87 के समीप बस खराब हो गई। चालक मनोज कुमार बस को सही करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान रात करीब साढ़े बारह पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठे बच्चे सीटों से उछल कर इधर-उधर गिर पड़े। आधा दर्जन बच्चे एवं शिक्षक घायल हो गए। अन्य बच्चे बेहद सहम गए। घायल मदद को चीख-पुकार मचाने लगे। शोर शराबा सुनकर समीप गश्त कर रही डायल 112 पुलिस की पीआरवी 1877 मौके पर पहुंच गई। घायल बच्चों एवं शिक्षकों को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए अस्प्ताल भेज दिया।एक बालिका बस के अंदर सीट में बुरी तरह फंस गई थी। पीआरवी कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
» प्रशासन और नगर निगम की बुद्धि शुद्धि के लिए व्यापारियों ने किया हवन यज्ञ
» राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- हमारे संविधान में लोकतंत्र का दिल धड़कता है
» राजधानी मे बापू भवन के पास खुद को आग लगाने वाले युवक ने दम तोड़ा
» महराजगंज के सेवानिवृत्त डीपीआरओ समेत 130 ग्राम पंचायतों के एडीओ व सचिव पर मुकदमा
» बाराबंकी में चालक और सुपरवाइजर को बंधक बनाकर डीजल टैंकर की लूट
» सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसले पर बोले उलमा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल से कबूल
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ