
अलीगढ़-पार्षद पति का कहना है कि कदीमी कब्रिस्तान है अगर क्षेत्र के लोगों का अंतिम संस्कार वहां नहीं होगा तो कहां होगा कोतवाल क्वार्सी का पार्षद पति से अभद्र व्यवहार और उनके खिलाफ मुकदमा को लेकर स्वतंत्र जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है एसपी क्राइम ने भरोसा दिया है की जांच कर कार्रवाई की जाएगी क्षेत्रवासियों ने बताया कीमती जमीन होने के नाते कुछ भूमाफिया जमीन पर कब्जे को लेकर नजर बनाए हुए हैं कुछ लोगों ने बताया कोतवाल क्वार्सी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के तुम लोग करो ना फैला रहे हो इसलिए यह सब इस कब्रिस्तान में दफन नहीं होगा कोतवाल ने पार्षद पति और कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है मुकदमे में बताया गया है कि मेरे मना करने पर सबको कदीमी कब्रिस्तान में दफन किया गया इसको लेकर किशनपुर एसआई की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया पार्षद पति और क्षेत्रीय लोगों ने बताया गलत है सब को बेगमपुर कब्रिस्तान मैं सफर देखा किया गया है कोतवाल क्वारसी एस आई किशनपुर का कहना गलत है आगे क्या कार्रवाई होती है यह जांच कर पता चल पाएगा ।