अलीगढ़-अतरौली क्षेत्र के राशन डीलरो के साथ हो रहे शोषण का वीडियो वाइरल 21 अप्रैल 2020 को किया जिस राशन डीलर ने यह वीडियो वाइरल किया था उनका नाम राजेश गिरि निवासी रायपुर मुजफ़्ता और इनके साथ थे जयपाल सिंह राशन डीलर शेरपुर इनके साथ और भी राशन डीलर थे जो शोषण का शिकार हुये राशन डीलरो ने कहा था कि हमसे 1 कुंतल गेंहू और 50 किलो चावल लिए जाते है और 25 रुपए कुंतल के हिसाब रुपए लिए जाते है जब इसका विरोध किया तो अधिकारियों ने स्टॉक मे कमी दिखाकर राशन डीलर राजेश गिरि रायपुर मुजफ़्ता और जयपाल सिंह शेरपुर पर 21-05-2020 को रिपोर्ट दर्ज करा दी और 25-05-2020 को नोटिस जारी कर दबाव बनाया गया सभी राशन डीलर अपनी शिकायत लेकर एटा सांसद राजू भैया उर्फ राजवीर सिंह के पास गए गए और अपनी समस्या बताई इस बात का भैया जी ने सज्ञान लिया और राशन डीलरो की शिकायत को उच्च अधिकारियों को भेजा और उसमे जांच कमेटी से जांच कराई इसी बात को लेकर बार- बार राशन डीलरो के ब्यान लिए जा रहे है और उसी के चलते आज अतरौली एनेक्स्सी भवन मे जांच कमेटी द्वारा राशन डीलरो के ब्यान लिए गए जिसमे राशन डीलरो ने बताया कि हमने जो 21 अप्रैल 2020 मे सप्लाई इंपेक्टर के द्वारा की जा रही घतटोली की और राशन डीलरो के हो रहे शोषण की शिकायत की तो हमारे ऊपर कम स्टॉक दिखाकर मुक़द्दमा दर्ज कर दिया गया और बार -बार ब्यानो को लेकर हमे परेशान किया जा रहा हैऔर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है जब कि हम सभी राशन डीलर अपने ब्यानो के शपथ पत्र पहले ही दे चुके है ।
» अलीगढ़ में किसान की हत्या कर शव पोखर में फेंका, हंगामा
» अलीगढ़ में कुत्ते को डंडा मारने पर दो पक्षों में टकराव, पथराव-फायरिंग
» अलीगढ़ में पुलिस ने दो शातिर पशु चोर पकड़े
» हाईवे पर कोहरे में चार वाहन भिड़े, सात लोग घायल
» सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी करने वाले तीन बदमाश दबोचे
» UP सरकार का बड़ा फेरबदल, चार कमिश्नर और दो DM सहित 15 IAS अफसरों के तबादले
» भाजपा ने कहा- आत्मनिर्भर भारत की बानगी है टीकाकरण अभियान
» जरूरतमंदों को कंबल बांटें, हर जगह जलवाएं अलाव.. CM योगी
» भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में उतारे दस प्रत्याशी, छह और नाम घोषित
» टॉप टेन अपराधी का हमीरपुर में पड़ा मिला शव, पुलिस तलाश में जुटी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ