अलीगढ़-जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10 मई 2020 को जनपद अलीगढ़ के समस्त होटल एवं रेस्तरां संचालकों के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ज़ूम ऐप पर वेबीनार किया गया उक्त वेबीनार में शासन एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए गाइडलाइन से समस्त संचालकों को अवगत कराया गया व उनसे उक्त गाइडलाइन के अक्षरश: अनुपालन की अपेक्षा की गई अभिहित अधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश मिश्रा ने बताया कि उक्त गाइडलाइन के संबंध में होटल संचालकों की जिज्ञासाओं का समाधान तत्काल विभाग द्वारा किया गया उक्त वेबीनार में लगभग 19 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद इबादुल्लाह एवं सुश्री जसप्रीत कौर ने पीपीटी के माध्यम से वेबीनार का कुशलता पूर्वक संचालन किया ।
» भाभी से अवैध संबंधों में बाधक बनने पर कर दी थी बड़े भाई की हत्या
» दवा देने के बहाने छात्र को लूट के इरादे से बुलाया था, पुलिस की धमकी से डरकर की हत्या
» अलीगढ़ में तैनात दारोगा की गाजियाबाद में संदिग्ध हालात में मौत
» बाइक एजेंसी के मालिक से मांगी चार लाख की फिरौती, आरोपित सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
» कार्यक्रम से लौट रहे प्रधान पर बदमाशों ने बोला हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ