अलीगढ़,आज दिवंगत महानगर कार्यवाह स्वर्गीय श्रीमान हेमेंद्र कुमार जी की श्रद्धांजलि सभा गूगल मीट पर आयोजित की गई
जिसमें संघ के अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख श्रीमान डॉ दिनेश जी ने कहा कि हमने एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यकर्ता को खो दिया जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकतें एक पुष्प जो हमेशा सुगंध देने बाला था उस पुष्प को हमसे ईश्वर ने छीन लिया है अब उस पुष्प का केवल नाम रह गया है सुगंध हमेशा के लिए चली गई ऐसे महानगर कार्यवाह हेमेंद्र सिंह आज हमारे बीच नहीं है!प्रांत कार्यवाह श्रीमान राजपाल जी ने कहा कि हेमेंद्र एक बहुत ही दृढ़ निश्चय सकारात्मक ऊर्जावान वाले कार्यकर्ता थे जब जब वह मेरा प्रवास लगाते थे अलीगढ़ में तो 1 दिन पूर्व पूरी योजना रचना बना करके मुझे अवगत कराना कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा देना ऐसे व्यक्तिव को आज हमसे ईश्वर ने छीन लिया है अब हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर ऐसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता के परिवार की चिंता करनी है! प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला ने कहा कि मानव शरीर में पवित्र आत्मा ही बास करती है जो व्यक्ति परमात्मा की शरण के अनुकूल हो जाता है परमात्मा उसे उसी प्रकार की दृष्टि देता है हमने बहुत ही निष्ठावान संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी ऐसे कार्यकर्ता को खो दिया है जिसकी छतिपूर्ति करना असंभव है जिस प्रकार स्वर्गीय हेमेंद्र जी ने जिस मार्ग पर चलकर समाज संघ के व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनाई थी उसी दशा में हमें चल कर इस पवित्र संघ रूपी ईश्वरीय कार्य को अनवरत करते रहना है!और हमे उस पुण्यात्मा के परिवार की चिंता करनी है! सह प्रांत प्रचारक श्रीमान कर्मवीर सिंह ने कहा कि 2001 में स्वर्गीय हेमेंद्र जी से संपर्क हुआ तो संघ कार्य को बहुत ही दृढ़ निश्चयता के साथ तेजी से विस्तार किया और कभी भी निराशा महसूस नहीं होने दी है! इस श्रद्धांजलि सभा में विभाग प्रचारक श्रीमान जितेन्द्र जी, विभाग कार्यवाह श्रीमान ललित जी, सह विभाग कार्यवाह दयाल जी, महानगर संघचालक मान. महानगर सह कार्यवाह कार्यवाह श्रीमान टीकम जी, महानगर प्रचारक जय श्रीमान धर्मेंद्र कुमार, महानगर शारीरिक प्रमुख भूपेंद्र कुमार, विशाल देशभक्त, महानगर सह कार्यवाह प्रमोद कुमार, सेवा प्रमुख देवेंद्र शर्मा, राकेश कुमार,शहर विधायक संजीव राजा कॉल विधायक अनिल पाराशर, मनोज शर्मा, राजीव शर्मा, मुकेश राजपूत, बौद्धिक प्रमुख रतन जी, डा. आनंद कुमार, सुशील जी व्यवस्था प्रमुख, जयप्रकाश सारस्वत सारस्वत,ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा में संघ के अलावा अन्य अनुषांगिक संगठनों से लगभग 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और सभी ने महानगर कार्यवाह स्वर्गीय श्रीमान हेमेंद्र जी को अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी कार्यकर्ताओं ने इस संकट काल में उनके परिवार को इस दुख को सहने की ईश्वर से शक्ति की कामना की इस मौके पर स्वर्गीय हेमेंद्र जी के परिवार से उनके पुत्र हिमांशु,मनु,भाई महेंदर,नरेंद्र, भतीजे सलज,निशांत,मौजूद थे।
» अलीगढ़ मे ईंट से हमला कर 50 हजार रुपये लूट लिए
» अलीगढ़ मे शराब माफिया भाइयों पर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई
» अलीगढ़ मे घर से घूमने को कहकर निकले मजदूर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
» अलीगढ़ में गेस्ट हाउस के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास
» शेखा झील के निकट निकला मगरमच्छ, वन विभाग ने पकड़ा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ