अलीगढ़,क्वार्सी क्षेत्र के जाकिर नगर में रविवार को रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने को 40 वां में पहुंची वृद्धा की रिश्ते के नाती की चाकू से वार कर हुई हत्या में आरोपित नाती व महिला समेत दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शेष बचे दो आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीपार्क निवासी 60 वर्षीय चमन बेगम पत्नी मरहूम शराफत हुसैन रविवार को अपने रिश्तेदार असगर हुसैन के यहां जाकिर नगर गली नंबर 14 में हुई गमी व 40 वां में भाग लेने पहुंची थी। यहां चमन बेगम के रिश्ते का नाती समी हैदर भी आ गया । आरोप है कि समी हैदर अपनी मौसेरी बहन का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए चमन बेगम से झगड़ने लगा। चमन बेगम के विरोध व डांटने पर गुस्से में आकर समी हैदर चाकू से हमलावर हो गया और चमन बेगम के सिर में ताबड़तोड़ कई वार कर डाले । बीच बीच-बचाव करने पर चमन के रिश्तेदार असगर हुसैन व छोटी भी चाकू लगने से घायल हो गए । आरोप है कि हमलावर समी हैदर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया । घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां वृद्वा चमन बेगम ने सोमवार को दम तोड़ दिया । सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि चमन बेगम की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी। इस मामले में आरोपित नाती समी हैदर व अर्सी जेहरा निवासी जाकिर नगर को गिरफ्तार कर लिया आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है । हत्या के मामले में शेष दोनों आरोपितों को तलाशा जा रहा है, जल्द पकड़ा जाएगा।
» अलीगढ़ मे कार सवारों ने बस चालक व परिचालक को पीटा फिर फायरिंंग करते हुए भागे
» अलीगढ़-मथुरा रोड पर पलटा ट्रक, बड़़ा हादसा टला
» सीओ ऑफिस के सामने दिन दहाड़े फर्नीचर की दुकान के बाहर चोरी
» फर्जी पेटीएम एकाउंट बनाकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार
» धर्म गुरुओं के भेस में छिपे अधर्मी हैवानो को चीर देना चाहिये। रुबीना खानम
» कल्याणपुर पुलिस पर हमले में बिकरू कांड के एक और आरोपित के खिलाफ आरोप तय
» कानपुर कोर्ट से फरार हुए अपराधी की संपत्ति कुर्क, एक लाख रुपये का था इनाम
» कानपुर में युवक ने अपनी ही पत्नी को चाकू मारकर किया लहूलुहान और काट ली हाथ की नस
» वृद्वा की हत्या का आरोपित नाती व एक महिला गिरफ्तार, शेष दो की तलाश
» मेरठ में युवती की बहादुरी से छेड़छाड़ करने वाला महिला सिपाही का दामाद साथी सहित गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ