यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

बंद घर से तीन लाख की नकदी व जेवरात उड़ाए


🗒 बुधवार, सितंबर 08 2021
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
बंद घर से तीन लाख की नकदी व जेवरात उड़ाए

अलीगढ़ : महानगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। रोजाना कहीं न कहीं घटना का अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उनको पकड़ नहीं पा रही है। सोमवार की रात को पंचनगरी कालोनी में चोरों ने घर खंगाल लिया और इसके बाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के संगम विहार कालोनी स्थित एक बंद घर को मंगलवार रात चोरों ने निशाना बना लिया। मेन गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। फिर ऊपरी मंजिल के कमरे के सेफ से तीन लाख की नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिए। सीसीटीवी में तीन बदमाश ट्रेस हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।मूलरूप से थाना पहासू (बुलंदशहर )के गांव अलीपुर मुबारकपुर निवासी प्रदीप शर्मा यहां संगम विहार कालोनी में रहते हैं। घर में ही प्रेशर मशीन बनाने का कारोबार करते हैं। प्रदीप की दादी माया देवी का मंगलवार सुबह निधन हो गया था। इसके चलते वह अपने परिवार के साथ पहासू स्थित गांव गए थे। मंगलवार रात में तीन बदमाश अंदर घुसे। पहले आफिस को खंगाला। नीचे कमरे का ताला तोड़कर सामान इधर-उधर फेंक दिया। इसके बाद छत पर चढ़े, जहां दोनों कमरे अनलाक थे। एक कमरे में सेफ का ताला तोड़कर बदमाशों ने तीन लाख की नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिए। प्रदीप शर्मा के मुताबिक, 10 लाख का सामान चोरी हुआ है। इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को घर में दो मोबाइल संदिग्ध मिले हैं। इनके बारे में पुलिस पता लगा रही है। सीसीटीवी में तीन बदमाश भी दिख रहे हैं। इससे पहले सोमवार की रात थाना सासनगेट इलाके की पंचनगरी कालोनी में चोरों ने घर खंगाल लिया। घर के लोग छत पर सो रहे थे। यहां से चोर हजारों का माल चुरा ले गए। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

अलीगढ़ से अन्य समाचार व लेख

» पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव

» अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार की मौत

» चाचा पर पांच साल की भतीजी से दुष्कर्म का आरोप

» चालक को बेहोश कर लूटा ई रिक्‍शा

» महिला से बाइकर्स ने पर्स छीना

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l