अलीगढ़, । थाना सासनीगेट क्षेत्र के जयगंज रोड पर रविवार को दिनदहाड़े कई बाइकों पर सवार युवकों ने जमकर उपद्रव मचाया। युवकों ने आते-जाते फायरिंग की। इससे इलाके में दहशत का मौहाल बन गया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही युवक फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर युवकों की तलाश में लगी है। बताया जा रहा है कि 10-12 बाइकों पर 20 से ज्यादा लोग रैली के रूप में सासनीगेट चौराहे से जयगंज की तरफ जा रहे थे। युवकों ने थाना सासनीगेट से कुछ दूरी पर 35 नंबर स्कूल के पास फायरिंग की। सब्जी मंडी से लौटते वक्त फिर फायरिंग की। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर सासनीगेट पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे दिखवाए जा रहे हैं।
» कैंटर चालक को बेहोश कर बैटरी, नगदी, पर्स व लाइसेंस लूटे
» नहर में उतराता मिला युवक का शव
» बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
» कैंटर की टक्कर से दो कार क्षतिग्रस्त
» ट्रक कंटेनर व कार की भिड़ंत में तीन की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ