अलीगढ़, । अकराबाद के गांव कासिमपुर में रविवार की सुबह घर में रखे इन्वर्टर में शार्टसर्किट के चलते बैटरा फटजाने से महिला चपेट में आकर बुरी तरह जल गई।कुछ देर तड़फने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली।गांव कासिमपुर निवासी ओमपाल के चार बेटों में सबसे छोटा ललित गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मरम्मत का काम करता है। ललित शौचक्रिया के लिए घर से बाहर गया था। इसी बीच घर में रखे इन्वर्टर बैटरा में शार्टसर्किट के चलते बैटरा से करंट व चिंगारी निकलने लगी यह देख पत्नी कुमकुम ने पास पहुंच कर बैटरा में लगे तार को हटाने का प्रयास किया। इसी बीच एक तेज आवाज के साथ बैटरा अचानक बैटरा फट गया। जिसकी चपेट में आकर कुमकुम (26) बुरी तरह झुलस गई और थोड़ी देर तड़फने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घर में मची चीखपुकार सुन आसपास के तमाम लोग मौके पर आगये। ललित की करीब छह साल पूर्व अकराबाद के गांव जिरौलीहीरासिंह के बंटीसिंह की बेटी कुमकुम के साथ शादी हुई थी।उसपर दो बच्चे है। गांव जिरौलीहीरासिंह निवासी एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह दिवाकर कुमकुम के मायके वालों के साथ कासिमपुर पहुंचे और अचानक उसकी हुई मौत पर दुख जताया। पुलिस कार्य वाहक थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी राहुल चौधरी ने मृतका के मायके वालों से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा है।
» पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव
» अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
» चाचा पर पांच साल की भतीजी से दुष्कर्म का आरोप
» चालक को बेहोश कर लूटा ई रिक्शा
» महिला से बाइकर्स ने पर्स छीना
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ