आगरा, । थाना एत्माद्दौला पुलिस का खेल निराला है। घटना के तीन घंटे बाद भी घायल छात्र का मेडिकल नहीं कराया। कॉलेज से घर लौटते समय 12वीं के छात्र पर आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। सिर में लोहे की रॉड लगने से छात्र बुरी तरीके से घायल हो गया। वहीं थाना पुलिस घटना में दी गई तहरीर को तीन बार बदलवा चुकी है लेकिन छात्र का अभी तक ना मेडिकल कराया ना ही मुकदमा पंजीकृत किया है।शाहदरा निवासी 12वीं का छात्र जो ट्रांस में स्थित कॉलेज से लौटकर अपने घर जा रहा था। फेस टू ट्रांस यमुना कॉलोनी में पहले से ही घात लगाकर करीब आधा दर्जन युवक हाथ में लोहे की रॉड व सरिया लेकर बैठे थे। जैसे छात्र उनके नजदीक आया उसे युवकों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से जमीन में डाल डाल कर बुरी तरीके से पिटाई कर दी। जिसमें छात्र के सिर में लोहे की रॉड लगने के चलते वह पूरी तरीके से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों ने छात्र को बचाया घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। लेकिन मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। उसके बाद घायल छात्र चौकी पर पहुंचा जहां पर उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। छात्र का आरोप है कि उसके आगे की जेब में एक हजार रुपये रखे थे वह भी युवक मारपीट के दौरान छीन कर ले गए। वहीं पुलिस ने घटना के 3 घंटे बाद भी छात्र का मेडिकल नहीं कराया और छात्र के द्वारा दी गई तहरीर को बदलवाने में लगी हुई है। वहीं छात्र के सर से काफी खून बह चुका है। इस बात को लेकर छात्र के स्वजनों में आक्रोश है।
» सट्टा किंग को पुलिस ने दबोचा, 550 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद
» कार सवार बदमाशों ने आढ़ती से रुपयों भरा थैला छीनकर भाग गए
» पोल से टकराई बाइक, दो भाइयों की मौत
» कालाबाजारी को जा रहे 310 कुंतल सरकारी राशन पकड़ा, दो गिरफ्तार
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास मिला कुशीनगर के थानेदार का गायब पिस्टल
» मजदूरों से भरी बस पलटी, एक की मौत 24 घायल
» 50 साल के दूल्हे को देख 20 साल की दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ