यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

कट्टा खरीदने आए युवक को ट्रायल लेते समय लगी गोली


🗒 शुक्रवार, जनवरी 14 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
कट्टा खरीदने आए युवक को ट्रायल लेते समय लगी गोली

अलीगढ़, ।  खैर क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में गुरुवार को फरीदाबाद से तमंचा खरीदने आए कुछ लोगों को पुलिस को करीब पांच घंटे तक गुमराह किए रखा। तमंचे को चेक करने के दौरान छीनाझपटी में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। लेकिन, युवक ने अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने का नाटक रच दिया। पुलिस ने जांच की तो देररात पूरी असलीयत सामने आ गई। पुलिस ने अब युवक के खिलाफ उल्टा मुकदमा दर्ज किया है।गुरुवार शाम को एक युवक जेएन मेडिकल कालेज पहुंचा था। उसे पेट में गोली लगी थी। युवक ने अपना नाम फरीदाबाद के सेक्टर 91 के ग्राम अगवानपुर निवासी निखिल बताया। मेडिकल में युवक ने जानकारी दी कि बताया कि दिल्ली से खैर के रास्ते होते हुए मथुरा जा रहे थे। उनके पास दोस्त जितेंद्र की कार थी। सोफा नहर के पास रास्ते में गाड़ी रोककर लघुशंका के लिए उतरे ही थे कि अचानक कुछ अज्ञात बदमाश आ गए। वे मोबाइल मांगने लगे। विरोध करने पर गोली मार कर फरार हो गए। सोफा चौकी इंचार्ज गौरव चौधरी ने पूछताछ की। लेकिन, काफी देर तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। रात में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने निखिल से पूछताछ की तो वह बयान बदलने लगे। सख्ती से पूछताछ की तो लड़खड़ा गए और सच सामने आ गया। युवकों ने बताया कि टप्पल में अपनी रिश्तेदारी में आए थे, जहां से तमंचा खरीदने के लिए खैर के गांव वाजिदपुर में आ गए। यहां जीतू के जरिये गांव के ट्यूबवेल पर रवि से संपर्क हुआ। तमंचा खरीदने के बाद उसे चलाकर देख रहे थे। तभी छीनाझपटी होने लगी और गोली चल गई। यही गोली निखिल को लगी। युवकों ने पुलिस को जानकारी नहीं दी, बल्कि सीधे मेडिकल पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

अलीगढ़ से अन्य समाचार व लेख

» पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव

» अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार की मौत

» चाचा पर पांच साल की भतीजी से दुष्कर्म का आरोप

» चालक को बेहोश कर लूटा ई रिक्‍शा

» महिला से बाइकर्स ने पर्स छीना

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l