दो माह पहले अमेठी के एक परिवार ने लावारिस हालत में मिली सिर कटी लाश को अपनी बेटी मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन, अंतिम संस्कार के 61 दिनों बाद वह बेटी घर लौट आई। जिंदा बेटी को देखकर परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि, इस पूरे मामले ने पुलिस की उलझन बढ़ा दी। बड़ा सवाल यह है कि फिर वह सिर कटी लाश किसकी थी?मामला कुछ यूं है। मोहनगंज में रमई गांव में रहने वाले बृजलाल की बेटी पुष्पा करीब ढाई माह पहले घर से लापता हो गई। मामले में बृजलाल ने अपने भाई दृगपाल और उसकी पत्नी सुनीता पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। इसी बीच 29 मार्च को नजदीकी गांव में एक युवती की सिर कटी लाश मिली। बृजलाल ने इस लाश की अपनी बेटी के तौर पर शिनाख्त की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
लेकिन, मंगलवार को पुष्पा घर लौट आई। बेटी को जिंदा देखकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस माैके पर पहुंची ने किशोरी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पिता बृजलाल ने कहा कि विवाद में भाई ने मारपीट की थी। बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। ऐसे में जब बेटी गायब हुई तो उसे नामजद कर दिया। लेकिन अब केस वापस ले लूंगा।वहीं, इस मामले में आरोपी रहे चाचा दृगपाल का कहना है कि 28 मार्च को बेटी की शादी तय की थी। अगले दिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह बात जब बेटी के ससुराल वालों को पता चली तो उन लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने तीन दिनों तक हिरासत में ले रखा था और जुर्म कबूल करवाने के लिए तमाम अत्याचार किए। लेकिन मैं निर्दोष था।शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि किशोरी नाराज होकर घर से चली गई थी। पुलिस को आशंका इस बात की भी है रंजिशन उसके पिता ने अपने भाई को इस मामले में फंसाया है। वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह का भी यह कहना है। उन्होंने बताया कि बृजपाल ने साजिशन अपने भाई को फंसाया। क्योंकि, जिस लड़की की लाश मिली थी, उसकी कद-काठी उसकी बेटी से नहीं मिलती थी।
» अमेठी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 7 गिरफ्तार
» समीक्षा बैठक में राहुल गांधी ने कहा नहीं छोड़ूंगा अमेठी, आता रहूंगा
» अमेठी पहुंचने से पहले राहुल गांधी के Poster वॉर, पीड़ित परिवार ने मांगा जवाब
» कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी अमेठी में दस को अपनी हार की समीक्षा करेंगे
» अमेठी मे महिला की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ मिला शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ