यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

61 गायों की मृत्यु के मामले में वीडीओ सहित आठ गिरफ्तार


🗒 शनिवार, अगस्त 06 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
 61 गायों की मृत्यु के मामले में वीडीओ सहित आठ गिरफ्तार

अमरोहा, । ढवारसी के गांव सांथलपुर गोशाला में विषैला चारा खाने से 61 गोवंशीय पशुओं की मृत्यु के मामले में पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित चारा विक्रेता की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा गठित की गई जांच समिति गायों की मृत्यु के मामले में अभी जांच कर रही है।बता दें कि चार अगस्त को गोशाला में हुई गायों की मृत्यु की घटना के प्रकरण में जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी के आदेश पर पुलिस ने सांथलपुर ग्राम पंचायत पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी अनस निवासी मुहल्ला होलीवाला हसनपुर, चारा विक्रेता ताहिर निवासी गांव नवादा थाना सरसावा जिला सहारनपुर, महेश व शीशपाल निवासी सांथलपुर, नौ सिंह निवासी ओगपुरा, सहदेव, अमरजीत व नेमपाल निवासी सिमथला तथा इमरान निवासी खैलिया पट्टी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34/120 बी, 153ए/153 बी/295 ए/429 व 3/8 सीएसएक्ट व 11 पशु कू्ररता निवारण अधिनियम तथा सात क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों का चालान कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद पांडेय ने बताया कि गायों की मृत्यु के मामले में पूछताछ के बाद आठ आरोपितों का चालान किया गया है।उधर, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने फरार चल रहे मुख्य आरोपित चारा विक्रेता ताहिर पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। हालांकि पुलिस घटना वाले दिन से ही ताहिर की गिरफ्तारी के लिए अमरोहा व सहारनपुर में दबिश डाल रही है। लेकिन, अभी तक गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपित ताहिर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद पाण्डेय ने ताहिर पर 25 हजार का इनाम घोषित करने की पुष्टि की है।