अमरोहा, । : दो साल के मासूम यश की हत्या का राजफाश कर दिया गया। तंत्र क्रिया पूरी करने के लिए चाची प्रेमवती ने ही तांत्रिक के कहने पर मासूम यश की बलकटे (धारदार हथियार) से काट कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित चाची व तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त बलकटा व तंत्र विद्या का सामान भी बरामद हुआ। वहीं शक के आधार पर हिरासत में लिए गए मृतक के चाचा को छोड़ दिया गया।सोमवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी रमेश कुमार ने अपने दो साल के बेटे यश कुमार के लापता होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस क्रम में बुधवार दोपहर बाद गांव के जंगल में ग्रामीणों को एक बच्चे की टांग व अन्य अवशेष मिले थे।रमेश कुमार व अन्य स्वजन ने अवशेष बेटे यश के होने की पुष्टि की थी। उसके बाद यह साफ हो गया था कि मासूम यश की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। मौके के हालात देख कर अंदाजा लगाया जा रहा था कि मासूम की हत्या तांत्रिक क्रिया के लिए की गई है। शक के आधार पर बुधवार को ही पुलिस ने मृतक की चाची प्रेमवती व चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।कड़ाई से पूछताछ करने पर चाचाी ने मासूम की हत्या करना स्वीकार कर लिया। बताया कि तंंत्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उसने गांव कालाखेड़ा निवासी तांत्रिक नसीम के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद एसपी आदित्य लांग्हे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना की राजफाश किया।उन्होंने बताया कि प्रेमवती के तीन बच्चों की मौत जन्म लेने के बाद हो गई थी। अब वह तीन माह की गर्भवती है। लिहाजा चौथे बच्चों की मौत न हो, इसके लिए वह तांत्रिक नसीम के संपर्क में आई थी। बताया कि नसीम ने ही प्रेमवती से किसी बच्चे की बलि देने को कहा था। तंत्र क्रिया पूरी करने के लिए प्रेमवती ने अपनी जेठानी के दो साल के बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
» तंत्र क्रिया में डेढ़ साल के बच्चे की हत्या, चाचा-चाची हिरासत में
» हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल, इंस्पेक्टर की गाड़ी तोड़ी
» 61 गायों की मृत्यु के मामले में वीडीओ सहित आठ गिरफ्तार
» दमकल विभाग के इंस्पेक्टर ने ऑन ड्यूटी पुलिस दारोगा से की अभद्रता
» चोरी के शक में युवक को खूंटे से बांधकर पीटा, तीन आरोपित गिरफ्तार
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» तंत्र क्रिया में चाची ने ही की थी दो साल के मासूम की हत्या, तांत्रिक भी गिरफ्तार
» चोरी के शक में बालक को खंभे से बांधकर पीटा
» पिता ने की दो बेटियों की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ