औरैया, । थाना के गांव में बीती रात्रि प्रधान पद के दो प्रत्याशी व उनके समर्थकों में विवाद हो गया। देखते ही देखते उनमें लाठी-डंडा व ईंटे चलने लगी। एक प्रत्याशी ने दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। हालांकि, वह बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घायल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गांव पूरनपुर निवासी आशीष सिंह पुत्र सतेंद्र सिह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह प्रधान पद का प्रत्याशी है। उनके गांव के बलवान सिंह पुत्र बारे सिंह उसके समर्थक हैं। उसके विरोध में प्रधान पद के प्रत्याशी राजेश सेंगर पुत्र मन्नू सिंह अपने समर्थक आशीष चौहान पुत्र सतेंद्र सिंह चौहान, राहुल चौहान, राजीव सिंह उर्फ गुरुदेव पुत्र मुन्नू सिंह, वासुदेव पुत्र अरविंद सिंह, सौरभ पुत्र अरविंद, राजेश पुत्र मुन्नू, बृजेंद्र पुत्र मुन्नू, गुंजन उर्फ प्रभात पुत्र बृजेंद्र सिंह, शिव सिंह उर्फ आशु चौहान पुत्र मेंबर सिंह, गोलू चौहान पुत्र नेत्रपाल सिंह मंगलवार की रात उसके समर्थक बलवान के घर गए। बलवान व उसके भाई जय देव की गाली-गलौज करने लगे। सूचना पर वह भी बलवान के घर पहुंच गय। उसके विरोध करने पर आशीष चौहान ने तमंचे से फायर कर दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गए। जब वह अपनी जान बचाकर भागने लगा तो दबंगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडा और तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। चीखने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग आ गए और उसे बचाया। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। थाना निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया की प्रधान पद के दो प्रत्याशियों में आपस में झगड़ा हो गया था। एक पक्ष ने फायर कर दिया था। मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ