औरैया, । दो कंटेनर में गोवंश भरकर ले जा रहे तीन गो तस्करों को सोमवार देर रात सदर कोतवाली पुलिस ने देवकली चौकी के पास पकड़ लिया। कंटेनरों में दो मृत व 15-15 जीवित गोवंश मिले हैं। पकड़े गए आरोपित बीहड़ी इलाकों से अन्ना मवेशियों को पकड़कर जालौन, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में बेचते थे। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने ककोर मुख्यालय स्थित कार्यालय में बताया कि सोमवार रात सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव के नेतृत्व में देवकली चौकी क्षेत्र के औरैया-जालौन मार्ग पर चेङ्क्षकग कराई गई। जालौन की ओर से आ रहे दो कंटेनर पुलिस को देखकर रुके और पीछे लौटने लगे तो घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपित बिहार के गया जिले के कस्बा शेर घाटी के गांव पुरानी चट्टïी के मोहम्मद चांद खां और गया जिले के ही थाना कोठी के गजाधरपुर के मौजा बीकोपुर निवासी मोहम्मद अय्यूब खां और चंदौली जिले के थाना बलुआ क्षेत्र नौदर के रहने वाले तौफीक अमहद सिद्दीकी को पकड़ा गया। कंटेनर में मृत व जीवित गोवंश के अलावा एक कुल्हाड़ी, रस्सी व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए गोवंश की सूचना पशु चिकित्साधिकारियों व तहसील प्रशासन को दी गई
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ