औरैया, । राष्ट्रीय राजमार्ग के कानपुर-इटावा हाइवे पर भाऊपुर गांव के सामने सोमवार रात करीब आठ बजे बरातियों को लेकर कानपुर से दिबियापुर आ रही एक बस सांड़ से टकरा अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों के 50 शैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर प्रभावित हुए यातायात को सामान्य कराया।इसके अलावा घायल हुए लोगों की जानकारी करते हुए स्वजन को सूचना दी।कानपुर के माल रोड स्थित हरवंश मोहाल घसियारी मंडी सराय निवासी अनुज पुत्र मनोज के विवाह में शामिल होने के लिए बराती दिबियापुर कस्बा आ रहे थे। इंडियन आयल चौकी क्षेत्र के भाऊपुर गांव के सामने हाइवे पर औरैया आते समय अचानक एक सांड़ बस की चपेट में आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गई। पुलिस के अनुसार करीब 45 लोग बस में थे। दिबियापुर कस्बा एक मांगलिक कार्यक्रम में आ रहे थे। कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी के अनुसार घायलों में 60 वर्षीय सावित्री देवी व उसकी बहु रचना पत्नी पप्पु निवासी माल रोड चौराहा, हीरा लाल निवासी हरवंश मोहाल घसियारी मंडी सराय माल रोड, विमला देवी पत्नी राजेश व उनकी बेटी पांच वर्षीय रेहू व रिश्तेदार सारंग पुत्र राजेंद्र सिंह गौर व गुड्डी देवी पत्नी मनोज भी घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन दो एंबुलेंस से 50 शैया जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चिकित्सकों ने शुरू किया। स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं बताई गई। उधर, हादसे की वजह से हाइवे पर करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित हुआ। पलटी बस को क्रेन से एक किनारे कराया गया। बमुश्किल यातायात सामान्य हो सका। हादसे की जानकारी घायलों के स्वजन को दी गई। वहीं वधू पक्ष के लोगों को भी घटना के बारे में बताया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ