औरैया, । दिबियापुर थाना क्षेत्र में औरैया रोड किनारे एक पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर शाम एक युवक को कुछ बाइक सवार लोगों ने रोकते हुए उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की नीयत से तमंचे से पहले हवाई फायङ्क्षरग की। इसके बाद बट सिर के पीछे मारकर भाग निकले। इसमें युवक लहूलुहान हो गया। राहगीरों ने उसे किसी तरह बचाया। पुलिस ने घायल को मेडीकल परीक्षण के लिए भेज जांच शुरू की है। थाना दिबियापुर के मुहल्ला विकासकुंज निवासी हर्षित चौहान किसी काम के सिलसिले में बुधवार को पेट्रोल पंप की ओर गया था। जहां पर उसे पीछे से आए बाइक सवारों ने रोक लिया। इसके बाद पुराने किसी विवाद को लेकर बहस करते हुए अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। विरोध जताने पर मारपीट की और जान से मारने के लिए तमंचा निकाल लिया। हर्षित के चिल्लाने पर लोगों को आता देख हवाई फायङ्क्षरग आरोपितों ने कर दी। इसके बाद तमंचे की बट सिर के पीछे मारकर भाग निकले। पूर्व में छह दिसंबर को भी मारपीट का प्रयास किया था। इस पर पुलिस में तहरीर दी गई थी। जिसे वापस लेने का दबाव बनाने की मंशा ने घटना को आरोपितों ने अंजाम दिया। थाना प्रभारी विकास राय ने पूरे मामले की जांच शुरू कराई है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ