औरैया, । पुलिस ने हाईवे किनारे के होटल-ढाबों में चोरी व लूटपाट करने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा। उनके पास से कटर मशीन, देसी तमंचा, साबड़ व अन्य उपकरण बरामद हुए। आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।कोतवाली अजीतमल पुलिस द्वारा मंगलवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हाईवे व सर्विस रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उप निरीक्षक अरविंद तरार ने बताया कि अनंतराम टोल प्लाजा के पास निर्माणाधीन एक प्राइवेट धर्मकांटा के पास एक मिनी ट्रक खड़ा था। संदिग्ध नजर आने पर उसकी घेरेबंदी की गई। इस बीच धर्मकांटा पर खाली पड़ी टीन शेड में बैठे तीन लोग भागने लगे। जिन्हें कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया गया। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित फिरोजाबाद जनपद के श्रीराम कालोनी कोटला रोड निवासीगण अरङ्क्षवद पुत्र राजेंद्री तेली, मयंक ङ्क्षसह तोमर पुत्र सुरेंद्र तोमर व कन्नौज जनपद के थाना छिबरामऊ बैजूरामपुर गांव निवासी समीम पुत्र बबलू खान के पास से तमंचा व चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य विद्युत उपकरणों की बैटरी और केबल भी चोरी करते थे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ