औरैया, । थाना क्षेत्र के छिदामीपुर गांव में साली को पाने के खातिरे उसके जीजा ने उसकी बहन (पत्नी) को मौत के घाट उतार दिया था। शरीर पर चोट के निशान होने पर मृतका के पिता ने पुलिस को उसकी दूसरी बेटी व दामाद के बीच की नजदीकी बताई थी। हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर मंगलवार उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई। उसका साथ देने वाली साली की तलाश जारी है।गांव छिदामीपुर निवासी श्रीचंद्र ने सोमवार को पुलिस को आपबीती सुनाई थी। दूसरी बेटी व दामाद के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि एक जनवरी की रात घर पर उसकी 30 वर्षीय बेटी सुषमा का शव संदिग्ध हालत में मिला था। वह नवंबर 2021 से मायके में रह रही थी। उसकी दूसरी बेटी रजनी को पाने के खातिर दामाद नरेंद्र पाल ने बड़ी बेटी को मौत के घाट उतार दिया था। इस आरोप को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी पुलिस ने मुढ़ी हुलासराय नहर पुल के पास से नरेंद्र को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में रुपये व मोबाइल फोन बरामद किए गए। निशानदेही पर मृतका के घर से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व नींद की गोलियां बरामद की गई हैं। प्रभारी निरीक्षक श्रीकेश भारती का कहना है कि आरोपित साली का पता लगाया जा रहा है। जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ