आजमगढ़, । जिले में अदालत में पूर्व के मामलों को लेकर पेश होने पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता व विधायक रमाकांत यादव को जज ने आखिरकार जेल भेज दिया। इस मामले में अदालत की कार्रवाई के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन समर्थकों में इस प्रकरण को लेकर काफी गहमागहमी शुरू हो गई। सपा नेता रमाकांत यादव पर हत्या के प्रयास और चक्काजाम के दो पुराने मुकदमे में अदालत ने सोमवार को अदालत में मौजूदगी के दौरान न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पूर्व सांसद रहे रमाकांत यादव फिलहाल फूलपुर -पवई क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। कोर्ट ने इन्हीं मामलों को लेकर रमाकांत यादव के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। अदालत में पहुंचने के बाद जज ने उनको न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया तो समर्थकों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई। पूरा मामला 17 दिसंबर 1998 का है, जिसमें रमाकांत यादव के साथ पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत अन्य पर हत्या के प्रयास का मुकदमा फूलपुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था। इस मामले में पूर्व में ही उनको अदालत की ओर से तलब किया जा चुका है। इसके अलावा वर्ष 2016 में तीन फरवरी को वाहन की चेकिंग के दौरान स्कार्पियो में भाजपा समर्थक से 2.12 लाख रुपये बरामद होने के मामले में भी रमाकांत यादव, रंगेश यादव समेत सैकड़ों लोगों ने फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौक पर चक्का जाम किया था। उस मामले में भी रमाकांत यादव ने सोमवार को सरेंडर किया था। इस प्रकार उन्होंने दो मामलों में सरेंडर किया।1998 वाले मामले में रमाकांत के विपक्षी रहे अकबर अहमद डंपी के खिलाफ अभी गैर जमानती वारंट जारी है। वर्ष 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के रूप में रमाकांत, जबकि बसपा प्रत्याशी के रूप में अकबर अहमद डंपी चुनाव के मैदान में थे। फूलपुर के अंबारी चौक के समीप दोनों पक्षों में जमकर हवाई फायरिंग हुई थी।
» आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़ में दो चोर गिरफ्तार
» विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार,- अखिलेश यादव
» बदमाशों ने बाइक सवार को गोली मार सोने की चेन लूटी
» युवक की हरकत से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी
» आजमगढ़ में विदेशी मूल की महिला को लेकर नौकर हो गया फरार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ