यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

आजमगढ़ गैंगस्‍टर कोर्ट में कुंटू सिंह सहित नौ लोगों को दस वर्ष की सजा


🗒 गुरुवार, मार्च 31 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
आजमगढ़ गैंगस्‍टर कोर्ट में कुंटू सिंह सहित नौ लोगों को दस वर्ष की सजा

आजमगढ़, । जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज गैंगस्टर केस में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने माफिया ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह सहित नौ आरोपियों को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर एक-एक साल सश्रम कारावास की सजा काटनी होगी। यह फैसला विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट रामानंद की अदालत में दिया गया। कुल 11 आरोपियों में दो की मुकदमे के दौरान मौत हो चुकी है। सजा सुनाने के साथ आठ आरोपियों को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया। कुंटू पहले से दूसरे मामले में जेल में है इसलिए उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई।गैंगस्टर कोर्ट मैं ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के साथ कुल नौ लोगों को दस वर्ष की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही साथ 50000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना न अदा करने पर एक वर्ष का सश्रम कारावास भी भुगतना पड़ेगा। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट आजमगढ़ रामानंद की अदालत में गैंगस्टर नंबर 73/11 के मुकदमा अपराध संख्या 340 सन 2010 की धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना जीयनपुर आजमगढ़ स्टेट बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू में कुल चार्जशीट के समय 11 अभियुक्त थे। चार्जशीटबीते साल 25 जून को दाखिल किया गया था। जिसमें अभियुक्तों को पांच फरवरी 2013 को आरोप सिद्ध माना गया।इसमें दो अभियुक्त अजीत सिंह व गिरधारी उर्फ कन्हैया मृत्यु हो जाने से वह मुकदमे से बाहर हो गए। उक्त मुकदमे में कोर्ट में लगातार सुनवाई चलती रही। सभी अभियुक्तों के अधिवक्ताओं द्वारा अपने बचाव पक्ष में दलीलें पेश की गई। किन्तु, गुरुवार को न्यायाधीश महोदय ने ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू, बली करण यादव उर्फ साधु, मुन्ना सिंह,राजेंद्र यादव,शिव प्रकाश, मोहर सिंह,जोगेस सिंह उर्फ सोनू, राज नारायण सिंह उर्फ रिंकू और शिवेश सिंह कुल नौ अभियुक्तों के ऊपर कोर्ट द्वारा सजा सिद्ध की गई।उक्त मुकदमे में गैंग लीडर के रूप में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू साथ में सभी उनके सहयोगी सभी अभियुक्तों को दस वर्ष की सजा के साथ साथ पचास हजार रूपया का जुर्माना और जुर्माना न अदा करने पर एक वर्ष का सश्रम कारावास की सजा भुगतना होगा। सभी नौ अभियुक्तों में आठ कठघरे में खड़े थे। सजा सुनाते समय वीडियो कांफ्रेंसिंग से ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू जेल में था। उनको भी सजा सुनाई गई। उसमें सभी अभियुक्त अपनी सजा सुने।  उक्त मुकदमे में वादी मुकदमा के रूप में एसएचओ जीयनपुर कमल यादव भी रहे। प्रार्थना पत्र पर गैंगस्टर मुकदमे आज अंत हो गया। सरकार की तरफ से विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार द्विवेदी विनय कुमार मिश्रा ने पक्ष रखा। 

आजमगढ़ से अन्य समाचार व लेख

» आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़ में दो चोर गिरफ्तार

» विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार,- अखिलेश यादव

» बदमाशों ने बाइक सवार को गोली मार सोने की चेन लूटी

» युवक की हरकत से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी

» आजमगढ़ में विदेशी मूल की महिला को लेकर नौकर हो गया फरार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l