बागपत, । एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर रिश्ते में मौसी लगने वाली महिला से दुष्कर्म करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। केस सोनीपत से बागपत ट्रांसफर हुआ है। सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र की महिला ने सोनीपत एसपी को दिए शिकायत पत्र में अवगत कराया कि वह मूलरूप से बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उनकी शादी कुछ समय पहले गाजियाबाद के एक युवक के साथ हुई। बहन के जेठ का बेटा रकीब निवासी जनपद हापुड़ काफी समय से उनको जानता है। उस समय वह नाबालिग थी।आरोप है कि जनवरी 2021 में एक दिन घर पर अकेली थी, तभी आरोपित युवक रकीब ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा,लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया। धमकी दी कि किसी के सामने जिक्र किया तो पूरा मामला लोगों के सामने उजागर कर देंगे। आरोपित युवक अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता है। आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।सिंघावली अहीर थाना प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि केस की विवेचना शुरू कर दी है। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ