बागपत, । कोर्ट मैरिज करने के सातवें दिन एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का पत्नी से विवाद हो गया था, जिससे वह बेहद ही परेशान था। पुलिस का कहना है कि युवक ने पत्नी से विवाद के संबंध में अपना वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल किया था। बिनौली थाना क्षेत्र बुढेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय विकास उर्फ वीर पुत्र हेम सिंह दिल्ली के मयूर विहार में प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस का कहना है कि विकास ने 12 मई को दिल्ली की रहने वाली युवती के साथ कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उसका अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था। विकास ने गुरुवार की दोपहर अपने खेत के पड़ोसी वीरेंद्र के खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना पर बिनौली पुलिस मौके पर पहुंची, तो वीरेंद्र का खेत ढोढरा गांव में निकला। वीरेंद्र भी ढोढरा गांव का ही रहने वाला है। बिनौली पुलिस ने घटना की सूचना बड़ौत पुलिस को दी। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि विकास के शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकास ने हाल ही दिल्ली की युवती से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद उसका पत्नी से विवाद हो गया था। खुदकुशी से पहले विकास ने विवाद के संबंध में अपनी वीडियो बनाकर इंटर मीडिया पर भी डाली है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
» स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की मौत
» उत्पीड़न से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या
» सर्राफ से 13 लाख के आभूषण लूटे
» शादी का झांसा देकर मौसी से दुष्कर्म
» लुटेरों से 2500 रुपये, कुंडल व अंगूठी बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ