बागपत, । ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर तेज रफ्तार और नींद ने कार चालक की जान ले ली। कार में सवार दंपती और उनका बेटा घायल हो गए। ये लोग अपने सुल्तानपुर और आयोध्या से शिमला लौट रहे थे। पुलिस ने चालक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।मूलरूप से सुल्तानपुर के जेनमगंज निवासी भुवनलाल गुप्ता पुत्र सोहनलाल गुप्ता और अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी रमेश गुप्ता पुत्र रामकिशोर पिछले कुछ सालों से शिमला की थ्योंग तहसील के सेंज में आसपास ही रहते हैं। यहां रमेश होटल और भुवनलाल जनरल स्टोर चलाते है। गुरुवार सुबह भुवनलाल उनकी पत्नी राजरानी व बेटा अरमान और रमेश गुप्ता कार से शिमला लौट रहे थे। कार रमेश चला रहे थे। ईपीई पर सुबह आठ बजे खेकड़ा रेलवे ओवरब्रिज के पास कार गलत साइड से ओवरटेक करते समय कैंटर से टकरा गई। दुर्घटना में चालक रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, भुवनलाल, राजरानी व अरमान घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कैंटर को छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराए है। राजरानी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस की सूचना पर स्वजन भी बागपत पहुंच गए हैं। रमेश के बड़े भाई राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि रमेश के बेटा और बेटी गांव में ही रहते हैं। वह बीच-बीच में परिवार से मिलने आते थे।इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी ने बताया कि कार अधिक रफ्तार पर थी और चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया है। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
» पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के गुप्तांगों को लोहे से कुचला
» दस लाख नहीं मिले तो अविवाहित ताऊ को सौंप दी पत्नी, दुष्कर्म
» बदमाशों ने हाईवे पर स्कूटी सवार को गिराया, पुलिस से हो गई मुठभेड़
» पूर्व सैनिक को पीटकर मार डाला, जंगल में मिला शव
» 61 किलोग्राम डोडा पोस्त व कई सौ शराब की बोतलें बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ